महाकाली का रूप लेकर जन्मी बछिया
लोगों ने की पूजा अर्चना
मालथौन।समीपस्थ ग्राम मड़ावन पायक(गुंदरया)में एक गाय ने बछिया को जन्म दिया जो विकृत पैदा हुई है।हालांकि बछिया को लोग महाकाली के रूप में देख रहे है।और पूजा करने पहुँच रहे है।
दरअसल मालथौन विकासखंड के ग्राम मड़ावन पायक में पप्पू अहिरवार के यहां गाय ने रात्रि करीब 1 बजे एक बछिया को जन्म दिया बछिया की बड़ी बड़ी आँखें बाहर की ओर उभार लिए है मुंह भी फैला हुआ है एवं बड़ी सी जीव बाहर निकली हुई है।इस स्थिति में बछिया को जन्मी देख गांव में कौतूहल का विषय बन गया।ग्राम के ही सुरेश अहिरवार ने बताया कि गांव बाले बछिया को महाकाली के रूप में देख रहे है तो वहीं कुछ जानकर यह भी बोल रहे हैं कि बछिया विकृत पैदा हुई है।
यहां बताते चलें कि गाय के मालिक पप्पू अहिरवार पेशे से कृषि मजदूर है इनके यहां पूर्व से ही नो बच्चियां है।और अब गाय ने इस हालत में बछिया को जन्म दिया है जिससे गांव बाले बच्चियों को नो दुर्गा के बाद बछिया को काली माँ का रूप मान रहे है।