विजया दशमी पर आरएसएस का विशाल पथ संचलन
◆राष्ट्र सर्वोपरि है: जुगराज द्विवेदी
बीना -आज विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी पर्व गरिमामय ढंग से मनाया गया मंचासीन मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी जुगराजधर द्विवेदी मुख्य अतिथि बैंक सेवानिवृत अधिकारी अनंत आचवल नगर संघ चालक मुरारी गोस्वामी ने भारत माता का पूजा अर्चन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनंत आंचवल ने अपने उद्बोधन में बताया आज हमें शपथबध्य होने का समय है हमें ताकतवर होना आवश्यक है हमें अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं हम बहुत सक्षम हैं हमें केवल सहिष्णुता की आवश्यकता नहीं हम वैचारिक रूप से भी मजबूत बने रहे हमें ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो देश के लिए मर मिट सके अमृत वचन और व्यक्तिगत गीत के पश्चात मुख्य वक्ता जुगराजधर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा डॉक्टर हेडगेवार ने 1925 में कहा था हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है और संघ विगत 98 वर्ष से लगातार इस ओर अग्रसर है केवल खेल-खेल में हमने यह नारा नहीं लगाया कि कश्मीर हमारा है यह कर दिखाया और मंदिर वहीं बनाएंगे का सपना भी कर दिया संघ जो कहता है उसे पूरा करने जुट जाता हैं हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है मातृभूमि से बढ़कर कोई पूज्य नहीं होता स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते आए हैं उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जब कौवा सीता माता को चोंच मार कर भागा तो भगवान ने तिनका लक्ष्य करके उसकी ओर फेंक दिया उसे कहीं भी शरण नहीं मिली आज ऐसे ही अत्याचारी आतंकी को दंड देने की आवश्यकता है और आखिर असत्य पर सत्य की विजय हुई विजयदशमी पर्व हमारी विजय का प्रतीक है और हमें अपने राष्ट्र पर गर्व होना चाहिए जिला प्रचारक राम समीप स्वामी के मार्गदर्शन में घोष दल के साथ सैकड़ो स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर कदम ताल करते हुए प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन निकाला गया जिसका अनेकों स्वयंसेवी संगठनों जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह देवेन्द्र राय ने किया कार्य कर्म मे बड़ी सख्या मे समाज के वरिष्ठ नागरिक स्वयं सेवक बंधु उपस्थित रहे…