सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला मे पर्यवेक्षक और आशा कार्यकर्ताओं की बैठक
तिरला (धार) –
बगदीराम चौहान
धार जिला के तिरला अंतर्गत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम एम उपासनी के मार्गदर्शन में 6/09/023को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला मे समस्त आशा पर्यवेक्षक और आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी ।
विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा ए एनएम सीएचओ को एनडीडी का प्रशिक्षण दिया गया व विकास खंड कम्यूनिटी मोबिलाइजर डॉक्टर सुरेखा परिहार सिसोदीया के द्वारा आशा पर्यवेक्षक ,आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि दिनांक 12 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन एक वर्ष से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 mg की टैबलेट उम्र के अनुसार खिलाई जाएगी जिसमें एक वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधी टैबलेट पानी के साथ खिलाई जाएगी 2 से 3 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की पूरी टेबलेट उबले पानी के साथ खिलाई जाएगी 3 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 mg की पूरी टैबलेट चबाकर पानी के साथ खिलाई जाएगी ।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन 20 से 49 वर्ष की महिलाओं को भी एल्बेंडाजोल की पुरी टैबलेट खिलाई जाएगी ।