धूमधाम से मनाई गई भगवान बलराम जयंती
थार म.प्र.-
(बगदीराम चौहान)
तिरला में भगवान बलराम जयंती धूमधाम से मनाई गई, चल समारोह निकला
तिरला। भारतीय किसान संघ तिरला ने किसानो के आराध्य देव भगवान बलराम की जयंती नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नगर में चल समारोह निकाला।
चल समारोह का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
समारोह में भगवान बलराम कि झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ धर्मशाला पहुंचकर भगवान बलराम की महाआरती किसान संघ द्वारा की गई ।
नगर की महिलाओं ने भगवान बलराम की पूजा अर्चना की चल समारोह में भारतीय किसान संघ के अमोल पाटीदार,राजेंद्र पाटीदार, कालूराम नाहर ,धर्मेंद्र पाटीदार विनोद रावला, सचिन नाहर आदि उपस्थित रहे।