युवक को मिला रास्ते में मंगलसूत्र, वापिस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की
वार्ड पार्षद ने प्रसन्न होकर दिया पारीतोषक
मुकेश कौशिक,
खुरई – मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षैत्र खुरई को जहां मध्यप्रदेश में विकास कार्य के मामले में अग्रणी माना जा रहा है वहीं इसी विधानसभा क्षैत्र के रहवासी अपनी ईमानदारी से क्षैत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, बात यह नहीं कि युवक को मिलने वाले मंगलसूत्र की कीमत सिर्फ 20 हजार थी, प्रसन्नता का विषय यह है कि आज के दौर में युवक ने अपने ईमान को डगमगाने नहीं दिया।आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है, वही डंफर चलाने वाले युवक ने इमानदारी की मिसाल पेश कर दर्शा दिया कि ईमान है तो ही ईमानदारी बरकरार रहेगी। कचनौदा गांव का युवक मनीष पिता राजकुमार यादव उम्र 24 वर्ष जो अनुज इन्फ्रा कम्पनी में डंफर चलाने का काम करता है,जब वह सागर रोड पर सड़क किनारे डंफर में मटेरियल भर रहा था तभी उसकी नज़र नीचे पड़े मंगलसूत्र पर पड़ी, मिलने पर उसने उसे छुपाने का न करते हुए अपने मालिक को अवगत कराना मुनासिब समझा।वह मंगलसूत्र को उठाकर उसे वह जमा करने अपने ठेकेदार गजेन्द्र दुबे के पास गया जहां उसने मंगलसूत्र मिलने का सारा वृतांत सुनाया, मनीष और ठेकेदार गजेन्द्र दुबे ने आसपास संदेश भिजवाया कि एक मंगलसूत्र मिला है जिस किसी महिला का हो वो आकर ले जाए, दूसरे दिन कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड निवासी महिला छाया पति राहुल अहिरवार उम्र 25 साल को पता लगा कि उसका मंगलसूत्र किसी युवक को मिला है।पता लगा कि महिला कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की निवासी हैं, तब पार्षद राजेन्द्र यादव एवं ठेकेदार ने अपनी उपस्थिति में मनीष यादव से महिला को बुलवाकर मंगलसूत्र दिलवाया, मनीष यादव की ईमानदारी को देखकर वार्ड पार्षद राजेन्द्र यादव (कल्लू) ने एक हजार रूपया नगद पारीतोषक दिया, ।