फेसबुक पर नाबालिग लड़की से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर भगा ले गया,आरोपित को पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा
पराग जैन
रजवांस। नाबालिग लड़की से फेसबुक पर पहले युवक ने दोस्ती की फिर उसे बहला फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर भगा ले गया साथ ही नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पुलिस ने आरोपी युवक को ग्वालियर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पर नाबालिग लड़की से दोस्ती करने के बाद उससे शादी करने का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया हैं।
मामला सागर जिले के बांदरी थाना के रजवांस चौकी का हैं, जहां उत्तर प्रदेश के महरौनी से अपने मामा के यहां आई युवती क़ो शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। 18 मई क़ो पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई जिसको लोकेशन के आधार पर ग्वालियर में छापेमारी करके लड़की को बरामद कर लिया साथ मे आरोपी युवक को दबोच कर ले आई।
चौकी प्रभारी आनंद राय ने बताया कि आरोपी सचिन यादव 32 साल पिता इंदर सिंह आटरी जिला ग्वालियर का रहने वाला है। अपहरण की घटना 15 मई क़ो को घटित हुई थी। जिसकी शिकायत पर 18 मई क़ो मामला की विवेचना शुरू की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 172/23 पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें 16 साल की नाबालिग लड़की से आरोपी ने एक साल पहले फेसबुक पर दोस्ती की थी। दोस्ती करने के बाद नाबालिग अपने मामा के यहां ललोई आई थी, वहां से बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर ग्वालियर ले गया। जहां उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। जिसमें नाबालिक के बयान पर 363, 366(A), 376 (2), 5/6 पास्को एक्ट के तहत न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में खुरई एसडीओपी सुमित केर कट्टा ,रजवांस चौकी प्रभारी आनंद राय, ए एस आई राजेश खरे आरक्षक राजकुमार पालिया बाल किशन कोहली की सराहनीय भूमिका रही ।