वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कौशिक बने आल इंडिया सीनियर पत्रकार संघ के अध्यक्ष,
सीनियर पत्रकारों ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय,
वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक,
खुरई- रविवार के दिन बीना रोड स्थित रीठोर मिशन अस्पताल के सामने नेमा होटल में सीनियर पत्रकारों की बैठक का आयोजन हुआ। सबसे सीनियर पत्रकार श्री प्रेमनारायण तिवारी जी ने बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सीनियर पत्रकार विष्णु पाराशर ने कहा कि मुकेश कौशिक 15 वर्षों से सभी की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका समाधान करवा रहे हैं, हमेशा आगे रहकर पत्रकारों के हितों में आवाज बुलंद करते,रहते हैं इसलिए आल इंडिया सीनियर पत्रकार संघ खुरई का अध्यक्ष बनाया जाना प्रस्तावित करता हूं। समर्थन में सभी सीनियर पत्रकारों ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रेमनारायण तिवारी जी ने मुकेश कौशिक को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
इससे पहले निर्णय लिया गया कि जब कभी किसी पत्रकार को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आती है तो उस समय संघ के पास मदद के लिए फंड नहीं रहता है जिस वजह से जरूरत मंद पत्रकार को मदद नही मिल पाती है इसके लिए फंड जमा किया जाएगा। संगठन के नाम से बैंक में दो सीनियर पत्रकार गजराज सिंह चौहान एवं सौरभ परिहार के नाम से संयुक्त खाता खोला जाएगा। सीनीयर पत्रकार उमाशंकर सोनी जी ने कहा कि अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा, इसी बैठक में तत्काल आल इंडिया सीनियर पत्रकार संघ की कार्यसमिति की घोषणा की गई, सरंक्षक श्री प्रेमनारायण तिवारी, श्री उमाशंकर सोनी, श्री विष्णु पाराशर, उपाध्यक्ष श्री गुरूवीर सिंह हूड़ा, उपाध्यक्ष श्री मुकेश नामदेव, कोषाध्यक्ष श्री गजराज सिंह चौहान,सचिव श्री सौरभ परिहार एंव सह सचिव श्री लियाकत खां को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आल इंडिया सीनियर पत्रकार संघ का अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी सीनियर पत्रकारों ने मुकेश कौशिक को बधाई और शुभकामनाएं दी।
April 16, 2023
0 Comment
232 Views
खुरई के बरिष्ठ पत्रकार मुकेश कौशिक बने आल इंडिया सीनियर पत्रकार संघ अध्यक्ष
by Manoj Tiwari
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कौशिक बने आल इंडिया सीनियर पत्रकार संघ के अध्यक्ष, सीनियर पत्रकारों ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, खुरई- रविवार के दिन बीना रोड स्थित रीठोर मिशन अस्पताल के सामने नेमा होटल में सीनियर पत्रकारों की बैठक का आयोजन हुआ। सबसे सीनियर पत्रकार श्री प्रेमनारायण... Read More