सेना नायक बी.के. द्विवेदी पचंतत्व मे विलीन
मनोज दुबे
भोपाल।सेना नायक ब्रिगेडियर बी.के.द्विवेदी का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ लाया गया, वही जाबांज सैनिकों आला अधिकारियों ने अंतिम भावभीनी श्रृध्दाजंली दी*
ब्रिगेडियर श्री द्विवेदी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे भोपाल बसंल हास्पिटल्स मे अतिम सांस ली, उनके पार्थिव शरीर को निज निवास लाया गया और उसके बाद जेसे ही यह खबर आग की तरह फैली उनके चाहने वालो ने उनके निवास पर दस्तक देनी शुरू कर दी, सैनिकों ने मोर्चा सम्भाले रखा और उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी
विदित हो श्री द्विवेदी पचमढ़ी ए.ई.सी.ट्रेनिंग सेन्टर मे कमांडेंट के पद पर पदासीन थे और यही से रिटायर्ड होने के बाद पचमढ़ी को स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से निवास स्थान बनाया जहाँ वे पचमढ़ी के विकास के साथ पचमढ़ी की सुन्दरता और रमणीयता का चिंतन किया करते थे ओर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी वे मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे जहाँ आम नागरिक उनके निवास पर पहुंच जाया करते थे और पूरे सम्मान के साथ निष्ठा पूर्वक उनका कार्य किया करते थे पचमढ़ी मे जब उनके निधन की खबर लगी मानो पचमढ़ी के निवासी शोक मे डूब गये पचमढ़ी कांग्रेस कमेटी एवं छावनी बाईस प्रसीडेंट पंकज जायसवाल ने बताया श्री द्विवेदी जी एक कुशल सेना नायक होने के साथ उनका पचमढ़ी से काफी लगाव रहा जहाँ पचमढ़ी के विकास की धारा से पचमढ़ी को लाभ हुआ, इसी के साथ प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के ब्रांड एम्बेसडर मनोज दुबे द्वारा गहरा दुख व्यक्त किया गया एवं ब्राह्मण महासभा द्वारा श्री द्विवेदी को श्रृध्दाजंली अर्पित की गई।
भोपाल मे उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया जहाँ मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव , वर्दी संगठन के संस्थापक, कर्नल एच.के.दुबे सहित , ए.पी.सिग,जनरल सेक्रेटरी बी.जे।पी.स्टेट यूनिट के साथ बडी संख्या मे शव यात्रा मे शामिल हुये