विस क्षेत्र में युवाओं को मिल रही सभी सुविधाएंः अबिराज सिंह
मालथौन के तीन स्थानों पर 6.15 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण
मालथौन। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी का मानना है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास गांवों के विकास के बिना संभव नहीं है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की मंशा के अनुरूप और उनकी दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में बिजली, पानी और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। खुरई में 2013 से लेकर अभी तक 50 हजार प्रधानमंत्री आवास बन चुके हैं। अगर यह सब हो पाया है तो वह मंत्री सिंह के अथक प्रयासों से ही यह सब संभव हो पाया है। यह बात शुक्रवार को अबिराज सिंह ने मालथौन के अंडेला में आयोजित विकास कार्यां के भूमिपूजन व लोकार्पण अवसर पर कही।
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के पुत्र अबिराज सिंह ने शुक्रवार को मालथौन के पलेथनी, अंडेला एवं मालथौन के अमारी रोड पर विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों के भूमिपूजन किए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के प्रयासों से स्वीकृत विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी बीना नदी जैसी बृहद परियोजना लाए हैं। किसानों के लिए कृषि उपज मण्डी का निर्माण कराया है। अबिराज सिंह ने कहा कि खेती को उन्नत बनाकर लाभ का धंधा कैसे बनाया जाए इसके लिए खुरई में कृषि महाविद्यालय की सौगात दी है।
अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह का प्रयास रहा है कि मुख्यमंत्री जी और भाजपा की सरकार महिलाओं के लिए जो योजना लाती है। उसका अधिक से अधिक लाभ क्षेत्र की महिलाओं को मिले। अबिराज सिंह ने कहा कि मेरे पिता श्री भूपेन्द्र सिंह जी खुरई क्षेत्र की मेरी हर बहन का विवाह अपनी बेटी के जैसे करते हैं। अबिराज सिंह ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के बारे में बताते हुए कहा कि खुरई में अब तक लगभग 60 हजार महिलाएं लाड़ली बहना बन चुकीं हैं।
मंत्री पुत्र अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह की सोच है कि क्षेत्र के युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए खुरई, मालथौन, बांदरी में कॉलेजों का निर्माण कराया। जहां स्कूल की आवश्यकता थी वहां नए स्कूल खुलवाए। अबिराज सिंह ने कहा कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी चाहते हैं कि क्षेत्र से खेल प्रतिभाएं भी निखर कर सामने आएं और खेल प्रतियोगिताओं में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें इसलिए प्रतिवर्ष बृहद स्तर पर मंत्री क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जाता है।
अबिराज सिंह ने ग्राम पलेथनी में 30 लाख की लागत से 100 कि.ली. क्षमता पानी की टंकी, 62 लाख की लागत से इटवा में सड़क डामरीकरण व 10 लाख की लागत के सभामंडप का भूमिपूजन, ग्राम अंडेला में 35 लाख की लागत से 100 कि.ली. पानी की टंकी, 40 लाख की लागत से कुलुआ में सीसी रोड निर्माण कार्य, 1 करोड़ की लागत से कायाकल्प अभियान अंतर्गत सीसी रोड एवं सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन और मालथौन में अमारी रोड पर तालाब के पास 35 लाख की लागत से 100 कि.ली. पानी की टंकी का भूमिपूजन एवं कायाकल्प अभियान अंतर्गत 3.03 करोड़ की लागत से मालथौन के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।