लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
धार म.प्र.-(बगदीराम चौहान)
2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम रीजन 7 लायन ओमप्रकाश सोलंकी के सानिध्य मे हुआ।
लायन चैतन्य त्रिपाठी,लायन प्रणय तिवारी, लायन बिसर, लायन मनोज सिसोदिया ,लायन राजीव जोशी ,लायन भेरूलाल पाटीदार, लायन बाबूलाल पावर, लायन रघुनाथ मुकाती ,लायन विजया रानी सोलंकी, लायंस क्लब धार सिटी, लायंस क्लब तिरला एक्टिव,धार मेन एवं एवं लायंस क्लब धार द्वारा किया गया। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर सार्वजनिक स्थान एवं बस्तियों में साफ सफाई की गई एवं सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
3 अक्टूबर को कुष्ठ रोगियों के आश्रम पर जाकर सभी लायन साथियों ने भोजन करवाया ।
4 अक्टूबर को मधुमेह व ब्लड प्रेशर शिविर लगाया गया जिसमें आमजन की जांच की गई। 5 अक्टूबर को नेत्रदान के फॉर्म जनता से भरवाकर एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
6 अक्टूबर के दिन तिरला एवं धार में यातायात सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई।
7 अक्टूबर को पौधारोपण किया गया एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीबों को मुफ्त में दवाई दी गई।
8 अक्टूबर सेवा सप्ताह दिन लायंस क्लब धार सिटी द्वारा अभूतपूर्व आयोजन नालछा ब्लॉक के पास कांकड़पुरा शिव शक्ति आश्रम में 350 से अधिक बच्चों के बीच खेल स्पर्धाएं निबंध प्रतियोगिताएं कर पुरस्कार दिया और उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराया गया ।
गरीबों को कंबल वितरण सहित लायंस क्लब धार सिटी द्वारा अभूतपूर्व आयोजन किया गया दिनांक 8 अक्टूबर को सभी क्लबो द्वारा एकत्रित होकर सेवा सप्ताह का समापन किया गया ।