मालथौन पुलिस का अवैध शराब कांड ,खाकी हुई बदनाम
●दो निलंबित आरक्षकों को भेजा जेल
●पुलिस ने ही आरोपी युवक के घर में रखबाई थी अवैध शराब
●मामले में कबाड़ी पर नही हुई कार्यवाही
मालथौन। (ब्यूरो)
एक ओर प्रदेश सरकार अवैध शराब के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए तरह तरह के जतन कर रही है प्रदेश में शराब अहातों को बंद कर दिया गया तो वही दूसरी और पुलिस संलिप्ता में अवैध शराब का कारोबार उजागर हो रहा है।
मामला सागर जिले के थाना मालथौन पुलिस का हैं ,जहाँ खाकी दागदार हो गई।
मालथौन में बीते दिन भारी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की थी जिसमे बड़ा सच सामने निकलकर आया कि आरोपी युवक के निर्माणधीन घर के अंदर पुलिस ने ही रखबाई थी शराब की बड़ी खेप।
पुलिस की पड़ताल के बाद अवैध शराब के पंजीबद्ध मामले में निलंबित दो पुलिस कर्मियों पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत आरोपी बनाया गया है, उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।
गुरुवार को एसडीओपी खुरई ने मालथौन पुलिस बल के साथ नगर के वार्ड 7 स्थित चाली पिता रामप्रसाद यादव के निर्माणाधीन घर में छापा मारकर करीब 120 पेटी अवैध शराब जप्त की थी आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था,पुलिस द्वारा आरोपी चाली यादव से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा पुलिस को बताया गया की आरक्षक भीकम जाटव और राजू सिकरवार ने यह कहकर घर के अंदर शराब रखबाई थी कि यह शराब थाना मालथौन की हैं।
जिसके बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में निलंबित आरक्षक भीकम जाटव ,राजू सिकरवार को आबकारी एक्ट 34/2 के तहत आरोपी बनाया गया। दोनो को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुरई न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया।
वहीं जनचर्चा है कि उक्त मामले में मालथौन का एक कबाड़ी भी संलिप्त था जो जादुई जतन करके मामले से बच निकला।पुलिस सूत्रों की माने तो कबाड़ी के सहजादे से थाने में पूछताछ भी की गई थी ।यह भी चर्चा है कि आरोपी आरक्षकों के मोबाईल से रात में कबाड़ी के सहजादे की बातचीत होने की भी पुष्टि की गई थी।लेकिन सहजादे को बचाने के लिए वालिद ने लाख जतन कर मामले से बाहर कर लिया।
चर्चित मालथौन पुलिस शराब कांड : –
नेशनल हाइवे 44 के टोल प्लाजा के समीप 22 और 23 मई की रात अवैध शराब से भरा वाहन पुलिस ने पकड़ कर शराब तस्कर से बड़ी रकम ऐंठकर छोड़ दिया था ,शराब को गायब कर दिया गया था।
जिसमें पुलिस की सौदाबाजी की शिकायत एसपी सागर के पास पहुची जिसकी जांच में पुलिस की सौदाबाजी का खुलासा हो गया जांच में यह सामने आया था की अवैध शराब कांठ में घूसखोरी की कुछ पेमंट नगद एवं कुछ राशि ऑनलाइन लेने की बात सामने आई थी ।
पुलिस कार्यवाही का जारी आदेश पत्र में उपरोक्त समग्र परिदृश्य में, थाना मालथौन के उपरोक्तानुसार पुलिस कर्मचारियों द्वारा जांचाधीन घटनाक्रम के दौरान, दुराशयपूर्वक पदीय कर्तव्यों के प्रतिकूल, संदिग्ध, विधिविरूद्व एवं भ्रष्ट आचरण के प्रदर्शन करने के परिणामस्वरूप आर01750 राजू सिकरवार, आर01726 भीकम जाटव, कार्यवाहक प्र0आर0 230 सुशील चौहान एवं निरीक्षक शकुन्तला बामनिया थाना प्रभारी मालथौन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया था।