मंत्री क्रिकेट टूनामेंट में अटाकर्नेलगढ़ नें पथराज को
दस विकेट से हराया
मालथौन/सुरेन्द्र जैन
मालथौन नगर के एमसीसी खेल मैदान में आयोजित मंत्री ट्रॉफी कास्को वाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज कुल छह मैच खेले गए।खुरई विधानसभा क्षेत्र के खुरई,बांदरी एवं मालथौन में एक साथ मंत्री ट्राफी का आयोजन किया गया है जिसमें नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बेहतर व्यवस्थायें करवाकर खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन किया है।वहीं मालथौन के लिए करोड़ों की लागत से स्टेडियम तैयार किया है जिसकी भव्यता देखते ही बनती है।आज मुकाबलों में गांव देहातों से आये क्रिकेट खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया ।मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित मंत्री ट्रॉफी एक ऐसा मंच साबित हो रहा है जिसमें छोटे-छोटे गांव के खिलाडिय़ों की छिपी प्रतिभा इस मंच के माध्यम से बाहर आ रही है और क्रिकेट प्रेमी इसका भरपूर आनंद उठा रहे है। शुक्रवार को पहला मैच विनोद साहू मालथौन और मालथौन कमल रजक के बीच खेला गया जिसमें 8 विकेट से विनोद साहू मालथौन की टीम ने विजय हासिल की दूसरा मुकाबला अण्डेला सुरेंद्र और कुलुआ के बीच खेला गया कुलुआ ने 14 रनो से विजय हुआ।
तीसरा मैच मालथौन लक्ष्मी और मालथौन हाकम के बीच खेला गया हाकम की टीम ने 18 रनो से विजय हुई ।चौथा मुकावला माहुल खास चंद्रपाल और मडावन गोरी जय सिंह के बीच खेला गया जिसमें मडावन गोरी 30 रनो से जीता ,पांचवा मुकाबला गोल्डन क्रिकेट क्लब बरोदियाकलां (सीनियर) बनाम दरी गोलू के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें गोल्डन क्रिकेट क्लब सीनियर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 रनो से यह मुकाबला जीता उक्त मैच में शानदार बल्लेबाजी एवं शानदार बोलिंग राहुल चौरसिया ने की जिन्हें मैन -आफ -द -मैच चुना गया वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक सिंह ठाकुर बरोदियाकलां एवं झांसी के पूर्व बल्लेबाज मोहसिन खान द्वारा राहुल चौरसिया को मैन ऑफ द मैच की शील्ड से समम्मनित किया गया । अंतिम मुकाबला गिन्नी राजा अटाकर्नेलगढ़ और सौरभ पथराज की टीम बीच मुकाबला खेला गया जिसमें पथराज 10 विकेट से हार गया ।