मंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर परिषद की टीम की धमाकेदार जीत (सुरेन्द्र जैन)
सुरेन्द्र जैन,
मालथौन। रविवार को एम सी सी मैदान में आयोजित मंत्री क्रिकेट कास्को बाल टूनामेंट में नगर परिषद की टीम की धमाकेदार शुरुआत रही ।नगर परिषद की टीम ने 24 रनों से गंभरिया क्रिकेट क्लब को हराया।
नगर परिषद की क्रिकेट टीम के कप्तान उपयंत्री अभय राजगीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 63 रन बनाएं जिसके जबाब में गंभरिया की टीम 42 रनों के स्कोर पर सिमट गई ।
नपा की टीम से वीरेंद्र गौड़ और निखलेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई मैन आफ़ द मैच वीरेंद्र गौड़ रहे। मैच में मुख्य अतिथि नगर पालिका अधिकारी संजय सौमित्रे एवं जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष योगेश जैन रहे। नपा कर्मचारियों ने मैदान के बाहर टीम का उत्साह बढ़ाया।
पहला मैच मालथौन पंकज अहिरवार की टीम और मालथौन रामसेवक दांगी के बीच खेला गया जिसमें रामसेवक की टीम विजयी रही। दूसरा मैच बरोदिया कला अभिषेक और बरोदिया कला की वंश का मुकाबला हुआ वंश टीम ने जीत हासिल की।।
चौथा मैच इलेवन स्टार मालथौन बनाम इटवा शिवराज की टीम के बीच भिड़ंत हुई , जिसमें इलेवन स्टार 5 विकेट से जीता। पांचवा मैच मालथौन लायंस बनाम दरी अमन यादव की टीम के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें 7 विकेट से लायंस टीम विजयी रही। अंतिम मुकाबला बरोदिया कला रोहित बनाम लच्छासिर के बीच खेला गया जिसमें रोहित की टीम विजयी रही। ट्राफी के पहले दौर में अब तक 117 टीमें खेल चुकी हैं ।टूनामेंट का आनन्द उठाने के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ रही है सर्द भरे मौसम में धूप का आनंद लेते क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट का लुफ्त उठा रहे है ।