यंगस्टार ने आठ विकेट से बामोरा क्रिकेट क्लब को हराया
सुरेन्द्र जैन,
मालथौन। नगर में आयोजित एम् सी सी मैदान पर मंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में बामोरा क्रिकेट क्लब और यंगस्टार क्रिकेट क्लब के बीच प्रदर्शन मैच खेला गया।
जिसमें बामोरा क्लब ने 12 ओवर में 123 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसका यंगस्टार ने पीछा करते हुए 8 ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें अनुज परिहार ने अर्द्ध शतकीय पारी खेलकर विजय हासिल कराई।उन्होंने 25 बालों पर 54 रन बनाए। मैन आफ द मैच के पुरुष्कार से नबाजा गया। बामोरा क्रिकेट क्लब से कप्तान लखन सिंह ठाकुर और यंगस्टार से कप्तान पुष्पेन्द्र परिहार की अगुबाई में खेला गया। इस मैच का आनन्द उठाने के लिये भारी संख्यां में दर्शकगण देखने पहुचे। रोमांचक मुकाबला में चौके छक्का का लुफ्त उठाया।
शनिवार को दूसरे दौर के दूसरे दिन छ मैच खेले गए पहला मुकाबला कालेज मालथौन और खरेरा के बीच खेला गया ,कॉलेज की टीम ने बल्लेबाजी करते आठ
ओवर में 112 बनाएं जिसके जबाब में खरेरा 79 रन बना पाई जिसमें कालेज मालथौन विजय रही है।
मैच में मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि रामकुमार बघेल , जयंत सिंह ,पुष्पेन्द्र सिंह तोमर ,सिरनाम सिंह तोमर ,ब्रजेश पांडेय ,सुरेन्द्र जैन अदि शामिल रहे ।