पत्रकार इलेवन ने पुलिस इलेवन को 16 रनों से हराया
सुरेन्द्र जैन,
मालथौन/नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित मंत्री कप कास्को बॉल क्रिकेट टूनामेंट में पत्रकार इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस रोमाचंक मुकाबले में पत्रकार इलेवन ने 16 रनों से जीत दर्ज की ,
पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर कप्तान मनोज तिवारी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।जिसमें पत्रकारों ने निर्धारित दस ओवर में 7 विकेट पर 115 रनों का लक्ष्य दिया पत्रकार इलेवन से ओपनिग जोड़ी सुरेन्द्र जैन और आंनद रजक ने टीम के लिए धमाके दार शुरुआत करते हुऐ टीम को तीन ओवर में 36 रन जोड़े। अगले ओवर में सुरेन्द्र जैन को 28 रनों के निजी स्कोर पर कप्तान टीआई आनंद सिंह नें बोल्ड कर दिया। आनंद रजक 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आशीष सिंह तोमर चीन की दीवार की तरह डटे रहे
उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों की पारी खेली और एक विकेट हासिल किया। जिन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
पुलिस इलेवन से पारी की शुरुआत मालथौन थाना प्रभारी और टीम के कप्तान आनन्द सिंह और अमित जाट ने सलामी जोड़ी के रूप में की
कप्तान आनंद सिंह ने शुरूआती ओवर में एक चौका एक छक्का लगाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन तीसरे ओवर में शुभम जैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये ,उनकी जगह लेने पहुचे दो बाल्लेबाज इसी ओवर में आउट हो गये । अन्य बल्लेबाजो ने संघर्ष करते हुए टीम को 99 रन तक पंहुचा पाये लेकिन जीत नहीं दिला पाये।पत्रकार इलेवन से कप्तान मनोज तिवारी ने नेतृत्व किया।
पत्रकार इलेवन स्कोर कार्ड –
बेस्टमेन सुरेन्द्र जैन 28 , आनन्द रजक 6 ,राजीव यादव 10 , आशीष सिंह तोमर 40 , वकील खान 00 ,मनोज तिवारी कप्तान 03 ,शुभम जैन 18 अतिरिक्त 13 रन सात विकेट पर 115 रन बनाये।
गेंदबाज शुभम जैन ने 4 विकेट लिए,वहीं लगातार तीन विकेट लेकर सुभम जैन ने हैट्रिक बनाई और अपनी टीम को विजयी शुरुआत की नींव रखी। दो विकेट सुरेन्द्र जैन , आशीष सिंह तोमर ने एक विकेट लिया ,राजीव यादव ने एक ही ओव्हर में दो विकेट लेकर मात्र तीन रन ही दिए यहां से पत्रकार इलेविन की टीम की विजयी शुरुआत का संखनाद हुआ । टीम में आनंद रजक की रणनीति और कप्तान मनोज तिवारी के तात्कालिक निर्णय तारीफ ए काबिल रहे।मैच में अन्य खिलाड़ियों की भूमिका रही गुड्डू चौबे ,ब्रजेश पांडेय ,अरिहंत जैन ,पराग जैन ,कार्तिक जैन ,मनीष तिवारी ,रामावतार राजपूत ,वकील खान ,नीलेश पटवा अदि रहे। वही टूनामेंट में पांच मुकाबले खेले गए जिसमें
पुलिस इलेवन का स्कोर कार्ड – बेस्टमेन अमित जाट 12 ,आनंद सिंह कप्तान 10 ,रोहित ,1 9 ,संजय 00 ,शैलेंद्र 20 ,नीलेश 01 ,जितेंद्र ,राजू 00 ,विष्णु 02 जावेद 03 रन ,अतिरिक्त 32 रन कुल 99 रन बना पाई। गेंदबाज -कप्तान आनंद सिंह ने 1 विकेट ,सतेंद्र सिंह 2 विकेट ,रोहित 1 विकेट एक रन आउट हुए।
वही टूनामेंट में चार अन्य मुकाबले खेले गए जिसमें मालथौन अभिषेक और मालथौन राजेश कुशवाहा की टीम के बीच खेला गया जीत मालथौन अभिषेक की टीम ने 40 रनों जीत दर्ज की।अगला मुकाबला डबड़ेरा राजू और सीपुर खास के बीच खेला गया सीपुर ने 3 विकेट से विजय हासिल की ,तीसरा मैच महुलीखुर्द और मड़खेरा के बीच हुआ मड़खेरा 38 रनो से जीत लिया।अंतिम मुकाबला खटोरा और रामछायरी के बीच खेला गया खटोरा 20 रनो से जीत दर्जक तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। आज के मैच में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ,भीकम सिंह यादव अतिथि रहे ।