मुख्यमंत्री का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को
कलेक्टर ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
शुभम जैन
सागर 21 सितम्बर 2020/ प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को है। मुख्यमंत्री यहां लगभग 500 करोड रू. के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण और विभिन्न जनकल्याणकारी येजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री के जैसीनगर कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों के साथ सोमवार को हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, कार्य पालन यंत्री आरईएस, महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री उदय गौतम, जनपद पंचायत सीईओ श्री पीएल पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के पहले कलेक्टर ने जैसीनगर के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों आवष्यक दिषा निर्देष दिये।