नगर परीषद बरोदिया कला का होगा चौतरफा विकास :-लखन सिंह
मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक ही सपना, खुरई विधानसभा में कोई भी परिवार आवास विहीन न रहे
पराग जैन
रजवांस।नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ठाकुर ने नवगठित नगर परिषद बरोदियाकलां के बार्ड रजवांस में आमजनों से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही बार्ड का भृमण किया।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह एवं नगर परिषद बरोदिया कलां के नवागत सीएम्ओ सौरभ श्रीवास्तव ने नगर परिषद के रजवांस का भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने रजवांस की अव्यवस्थाओ को देखते हुए मेनरोड से पूरा बाजार सहित प्राइमरी स्कूल तक सी सी रोड निर्माण, नाली निर्माण ग्राम के 4 नंबर वार्ड में ऊंचा कर सी सी रोड एवं साथ मे नाली निमार्ण, प्राइमरी स्कूल के ग्राउंड को ऊँचा कर सी सी करने एवं अतिक्रमण हटा कर पानी की टंकी के निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने चर्चा करते हुए कहा कि नगर परिषद में रजवांस को जुड़ने से ग्राम का सर्वांगीण विकास होगा। गांव में किसी का कच्चा मकान नहीं रहेगा ।उन्हें ढाई लाख रुपये पक्का मकान बनाने दिए जाएंगे। इसके लिए मंत्री श्री सिंह द्वारा सीएमओ को निर्देश दिए गए है, सर्वे का काम शुरू हो चूका है।
इस मौके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रहीशराम ठाकुर , संदीप वैध मंडल उपाध्यक्ष बांदरी ,कैलाश सिंह ठाकुर, संतोष पुजारी,सुरेंद्र दुबे, कोमल यादव बरोदिया, बलराम सिंह ठाकुर बरोदिया, अखिलेश सैनी,सरयू विश्वकर्मा, मनीष जैन, अमित जैन बिसराहा,नीतेश विश्वकर्मा, उदयराज सिंह बनखिरिया, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।