हाइवे के लुटेरों को पकड़ने पुलिस चौकी में नही है वाहन,(पराग जैन)
नेशनल हाइवे पर बढ़ रहे अपराध
रजवांस ।पराग जैन
सागर जिला के बांदरी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी रजवांस में करीब 32 गांव सम्लित है नेशनल हाइवे का भी एक बड़ा एरिया चौकी क्षेत्र में आता है लेकिन पुलिस चौकी में गश्त हेतु पुलिस के पास कोई वाहन उपलब्ध ना होने से पुलिस अपराध रोकने में तत्परता नही दिखा पाती है।और यही कारण है कि पुलिस चौकी क्षेत्र के हाइवे सड़क पर विगत दिनों लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
विगत दिनों थाना बांदरी क्षेत्र में लुटेरे सक्रिय थे जिनके द्वारा थाना बांदरी क्षेत्र अंतर्गत 3 घटनाएं घटित कर लोगों से मोबाइल, नगदी, बैग आदि की लूट की गई जो पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना बांदरी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः 1 अपराध क्रमांक 322 / 20 धारा 394 ताहि, 02. अपराध क्रमांक 332 / 20 धारा 392 ताहि, व 03. अपराध क्रमांक 333 / 20 धारा 394 ताहि के अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में जुटी रही हालांकि पुलिस अधीक्षक सागर के दिशा निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर, एसडीओपी खुरई, के मार्गदर्शन में थाना बांदरी पुलिस द्वारा दिनांक 27.12.2020 को थाना बांदरी के अपराध क्रमांक 322 / 20 धारा 394 ताहि में आरोपी प्रमेंद्र लोधी उर्फ हल्के पिता खेत सिंह लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बहरोल को गिरफ्तार कर आरोपी से मामले में लूटा गया जिओ कंपनी का मोबाइल एवं नगदी ₹700 जप्त किए गए। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से अरोपी को न्यायिक अभी रक्षा में उप जेल भेज दिया गया। एवं दिनांक 27.12.2020 को ही थाना के अपराध क्रमांक 332 / 20 धारा 392 में आरोपी बृजेश पिता अजुद्दी आदिवासी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बहरोल को गिरफ्तार कर आरोपी से मामले में लूटे गए इंफिनिक्स कंपनी की मोबाइल को जप्त किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में खुरई उप जेल भेज दिया गया।
लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि यदि पुलिस के पास पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही वाहन उपलब्ध होता तो सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने में तत्परता दिखाती एवं हाइवे पर बढ़ रहे अपराधों को रोकने में भी सफल होती लेकिन वाहन की अनुउप्लब्धता के कारण पुलिस भी हाथ पर हाथ रखे बैठने को मजबूर हो जाती है।हालांकि अनेक मामलों में पुलिस तत्परता दिखाते हुए सटीक कार्यवाही भी करती है लेकिन जहां चार पहिया वाहन से दौड़ने की बात होती है वहां बाइक के सहारे पुलिस बल पहुँचता है जिससे पुलिस की छवि पर तो आंच आती ही है साथ ही अपराधी भी बड़े आराम से नो दो ग्यारह होने में सफलता हासिल कर लेते है।क्षेत्रीय जनता ने पुलिस अधीक्षक सागर एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह से मांग की है कि शीघ्र ही रजवांस पुलिस चौकी को एक चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया जाए ताकि चौकी क्षेत्र में हो रहे अपराधों एवं हाइवे के लुटेरों की नाक में नकेल कसी जा सके।