उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से जनता त्रस्त
(सुरेन्द्र जैन)
मालथौन। मालथौन क्षेत्र में नगर सहित ग्रामीण अंचल में बदहाल बिजली व्यवस्था से परेशान हैं।बरसात के मौसम में उमस भरी गर्मी में बिजली कई घण्टो गुल होने से परेशानी का सबब बन गया है क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ढांचा चरमरा गया है।
बरसात में बिजली कम्पनी की पोल खुल गई बरसात के पूर्व खूब मेंटिनेंस चलता रहा उसके बाबजूद इन दिनों बदहाली के दौर से गुजरना पड़ रहा हैं। आम जनता को बरसात के मौसम में नाना प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा हैं।
इन दिनों सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में रात में कीड़ो मकोड़ो का डर बना रहता।
नगर में उमस भरे मौसम में घण्टो बिजली गुल होने से जनता की कराह निकल रही है उमस के साथ मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा हैं। जिससे लोग बीमार पड़ रहे है। वही बिजली कम्पनी में लगे कर्मचारी अपनी कारगुजारियों में मशगूल है
12 घंटो में 24 बार किया जाता है पावर कट –
बरोदिया कलाँ,सिमरिया,बीकोर,दरी ,समसपुर आदि दर्जनों गांव के उपभोक्ता बताते है कि इस क्षेत्र में लगातार बिजली के पावर कट लगाए जाते है ।हर 1 घण्टे के अंतराल में बिजली गुल हो जाती है।वहीं लो बोल्टेज के चलते कूलर पंखा भी नही चलते यहां पदस्थ कर्मचारी फोन भी नही उठाते।लोगों का कहना है कि बरोदिया कलाँ में नगर परिषद बनने के बाद से ही बिजली की बिकराल समस्या हो गई है।
नगर परिषद के टैंकर घंटों पानी की मोटर चलने के इंतजार में खड़े रहते है वहां बार्ड बासी भी परेशान रहते है।सबसे अधिक समस्या लो बोल्टेज की रहती है कहने को तो बिजली सप्लाई चालू हो जाती है किंतु 200 बाट का बल्व भी जुगनू की तरह एवं पंखा बैलगाड़ी की तरह चलता है।
मच्छरों की समस्या से परेशान ग्रामीण-
बरसात के समय कीचड़ और पानी भराव के कारण मच्छरों की पैदावार अधिक बढ़ गई है।नगरपरिषद में फॉगिंग मशीन भी उपलब्ध है किंतु उसका लाभ नगर वासियों को नही मिल पा रहा है ऊपर से बिजली की आंख मिचौली मच्छरों को अधिक शय दे रही है।