आज से होंगे नामांकन पत्र जमा ,पंच सरपंच के लिये 6 केंद्र , जनपद सदस्य के लिए मालथौन जनपद मुख्यालय
मालथौन/सुरेंद्र जैन
जनपद सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संबधी नोडल ,सहायक रिटर्निग अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बार जनपद पंचायत मालथौन के अंतर्गत 41ग्राम पंचायत और 16 जनपद सदस्य वार्ड तथा दो जिला पंचायत वार्ड के लिये चुनाव होंगे। आज दिनांक 13 दिसबंर से उम्मीदवार पंच ,सरपंच और जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू होगी। 20 दिसबंर तक अभ्यार्थी के नामांकन दाखिल कर सकते है। प्राप्त नामांकन निर्देशन फार्मो की 21 दिसबंर को स्कूटनिंग और 23 दिसबंर के 3 बजे तक अभ्यर्थी के लिए नामांकन निर्देशन बापिस लेने की प्रक्रिया रहेगी।इसके उपरांत अभ्यार्थी लिये चिन्ह वितरण किए जायेगे उक्त जानकारी रिटर्निग अधिकारी अंतर सिंह नें सभागार में दी गई 28 जनवरी को मतदान होगा।
उम्मीदवारों के लिये नामंकन निर्देशन की प्रक्रिया कुछ इस तरह रहेगी उसके लिए छह केंद्र बनाएं गए है पांच केंद्रों पर पंच और सरपंच पद के लिए अभ्यार्थी नामांकन जमा कर सकते उसके लिये सेक्टर वाय केंद्र निर्धारित किए गए है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामंकन जिला मुख्यालय पर जमा होंगे।
जनपद पंचायत कार्यालय मालथौन में जनपद सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन निर्देशन केंद्र निर्धारित किया गया है। वही 41 ग्राम पंचायतो के पंच और सरपंच अभ्यर्थीयों के लिये पांच केंद्र बनाया गए है कौन कहा नामांकन करेगा।
1. खटोरा पंचायत भवन : अटाकर्नेलगढ़ ,खटौरा और समसपुर पंचायत के पंच ,सरपंच उम्मीदवार करेंगे।
2. विसराहा पंचायत भवन : हड़ली ,विसरहा , हड़ुआ ,सगौनी ,बम्होरी हुड्डा ,बंगेला ,पथरियां चिंताई ,रेडोनामलगुजारी पंचायत शामिल है यहा के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र लिये जायेगे।
3.बमनोरा पंचायत भवन : बमनोरा , हरदौट , झोलसी , हिरनझिपा ,गोदूविजयपुरा , दुगाहकलां ,उजनेट ,सेमरलोधी , पातीखेड़ा ,सीपुरखास ,खिरियाकलां ग्राम पंचायते शामिल है ।
4. रौड़ा पंचायत भवन क: अंतर्गत रौड़ा पथरिया बामन ,असोली ,गीधा ,परसोन , भेलैया ,मडावनगौरी ,ललोई ,मडैयामाफी इत्यादि ग्रामपंचायत के उम्मीदवार नामंकन कर सकेंगे।
5 . पालीरैयतवारी पंचायत भवन: सेवन ,कोलुआ ,विदावासन , चंद्रापुर ,ढावरी ,पालिरैयातवारी , नाऊढाना ,रजौआ , बीजरी आदि पंचायत के पंच ,सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन व्यवस्था रहेगी।
महिला ,आरक्षित वर्ग के लिए आधा लगेगा शुल्क –
पंच ,सरपंच एवं जनपद सदस्य पद हेतु महिला एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आधी राशि जमा होगी। जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार पुरुष ,पंच के लिए चार सौ रुपये ,सरपंच के लिए दो हजार और जनपद सदस्य के लिए चार हजार तथा जिला पंचायत सदस्य के आठ हजार रुपये नामांकन शुल्क लगेगा इसका आधा शुल्क महिला एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार अभ्यार्थी का जमा होगा।
अदेयता प्रमाण पत्र – रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सरपंच ,पंच और जनपद सदस्य पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को बिजली कार्यालय और पंचायत से अदेयता प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होगा ।