प्रीति देवासकर को भारत भूषण सम्मान
भोपाल।
*देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की राष्ट्रीय ,सामाजिक ,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था की बडी घोषणा*
*राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा जी फेस आंफ इडिया मैगजीन के प्रधानसंपादक एवं साहित्यनामा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आर्गेनाइजेशन प्रसीडेंट वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे एवं जूरी कमेटी की सहमति से नर्मदापुरम की श्रीमति प्रीति देवासकर जो शाला प्रबंधक वरिष्ठ प्राचार्य पाणिनी ज्ञान पीठ की गुप्र आंफ स्कूल , की महाप्रबंधक को राष्ट्रीय समाचार पत्र भारत भूषण सम्मान से नवाजा जायेगा*
*नर्मदाचंल होशंगाबाद से बडी खबर*…..
भोपाल…*सहज विश्वसनीय नहीं होता योग्यता का समाज देश और राष्ट्र को समर्पित भाव से सेवा का प्रतिफल आज हमने नर्मदापुरम होशंगाबाद से बहुमुखी प्रतिभा की बहुआयामी शिक्षा क्षेत्र मे अपनी मेहनत ,योग्यता , और तपस्या से यह मुकाम बनाया पाणिनि ज्ञान पीठ को बहुआयामी ढंग से अपनी कुशल योग्यता ,कर्मठता ,लगन और मेहनत से यह मुकाम दिया जहाँ बच्चों को ज्ञान पीठ पाणिनि के माध्यम से शिक्षा , ही नहीं वरन् , योग , आदि की अदम्य शिक्षा प्राप्त कर योग्य और योग्यतम् बनाने प्राण पण से अग्नि मे मानों झोक दिया हो इन्ही का नाम है श्रीमति प्रीति… देवासकर*….
*राष्ट्रीय सामाजिक और शैक्षणिक संस्था मुम्बई की राष्ट्रीय संस्था एवं जूरी कमेठी की सहमति से श्रीमति प्रीति देवासकर को संस्था अपना सर्वेश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय समाचार पत्र भारत भूषण सम्मान की घोषणा करते हुये अपने आप को ही नही वरन् मध्यप्रदेश सहित समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करते हुये नर्मदापुरम को गौरवान्वित करते हुये गर्व का अनुभव करती है और उनके उज्वल भविष्य की कामना करती है ,इस आशय की घोषणा के बाद उन्हें देश के सेना नायक परम् सम्माननीय श्रीयुत जनरल रंजीत सिग सहित उन्हें ईष्ट मित्रों ,सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं परिवार द्वारा शुमकामनाऐ प्रदान की गई*
February 7, 2023
0 Comment
206 Views
प्रीति देवासकर को राष्ट्रीय भारत भूषण सम्मान
by Manoj Tiwari
प्रीति देवासकर को भारत भूषण सम्मान भोपाल। *देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की राष्ट्रीय ,सामाजिक ,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था की बडी घोषणा* *राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा जी फेस आंफ इडिया मैगजीन के प्रधानसंपादक एवं साहित्यनामा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आर्गेनाइजेशन प्रसीडेंट वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे एवं जूरी कमेटी की सहमति से... Read More