स्वच्छता में खुरई को प्रदेश में नंवर वन पर लाने का संकल्प लेंः भूपेन्द्र सिंह,
मुकेश कौशिक
_खुरई।स्वच्छता सर्वेक्षण में खुरई नगर पालिका सागर संभाग में प्रथम और मध्यप्रदेश में दसवें स्थान पर है। अगले सर्वे में हमें खुरई को प्रदेश में नंबर वन पर लाना है, यह हम सबका संकल्प होना चाहिए। यह उद्गार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाकाली टीन शेड में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में व्यक्त किये।_
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लाइव टेलिकास्ट के पूर्व अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में स्वच्छता अभियान लगातार चल रहा है और सभी से आग्रह है कि आप भी इसमें सहयोग करें। स्वच्छता हमारा स्वभाव होना चाहिए। इसी लक्ष्य को लेकर यहां विकास के सभी कार्य किये जा रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ किया जा रहा है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के वैज्ञानिक और डाक्टर कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त कर रहे है। इसलिए आज खुरई आते ही शासकीय अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना से निपटने हेतु जो भी जरूरतें हैं, उनका ऐस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं। पिछली लहर के समय सागर जिले में सबसे अच्छी व्यवस्था खुरई में ही थी। आज अस्पताल निरीक्षण के समय एक जनरेटर स्वीकृत किया है। सीटी स्केन मशीन भी स्वीकृत करा दी है। मंत्री श्री सिंह ने खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की कि समय-समय पर अस्पताल जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखें।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई नगर पालिका स्वच्छता, जल सप्लाई सहित अन्य ड्यूटी कैसे निभा रही है, इसके हर दिन के वीडिया मंगाकर वे देखते हैं। उन्होंने कहा कि तालाब के जिस हिस्से में काम पूरा हो गया है, वह बहुत सुंदर है। मंत्री श्री सिंह ने खुरई में अगले विकास कार्याें की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर छोटी दुकानों का निर्माण कराकर छोटे व्यापारियों को न्यूनतम किराये पर दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए खुरई में कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। तालाब के पास जो पार्क है, उसे चैपाटी का स्वरूप देंगे ताकि मनोरंजन के साथ रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस बार डोहेला महोत्सव में स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को अपने स्टाल लगाने निःशुल्क दुकानें दी जाएंगी। किला परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण कराकर वहां मां बीजासेन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को 1.70 करोड़ की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही रोजगार मूलक योजनाओं तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को भी चैक प्रदान किये। स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित भाजपा के नेता, कार्यकर्ता अधिकारीगण और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने लाइव टेलिकास्ट से नगरीय निकायों के स्वच्छता पुरस्कार समारोह को देखा और मुख्यमंत्री का भाषण सुना।