टीबी मुक्त मध्यप्रदेश महा अभियान के तहत,न्यूट्रिशन किट का हुआ वितरण
धार- बगदीराम चौहान
आज सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 12 टीबी पेशेंट को न्यूट्रीशन किट का वितरण किया गया । कार्यक्रम मे डॉक्टर संजय जोशी जिला क्षय अधिकारी, सीबीएमओं डॉक्टर एम एम उपासनी द्वारा क्षय रोग से बचाव के बारे मे आम जन एवं मरीजों को जागरूक किया । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर मोदी द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो से तम्बाकू सिगरेट छोड़ने की समझाईश दी गयी, साथ ही अपने आस पड़ोस के लोगो एव गाव मे बीड़ी सिगरेट तम्बाकू शराब की बिक्री पर रोक लगाने की कोशिश करने के लिए कहा गया ।
सी बी एम ओ डॉक्टर उपासनी द्वारा 06, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विशाल निगम द्वारा 01, बी.ए.एम. श्री लक्ष्मण शिवले द्वारा 05 टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर पोषण आहार का वितरण किया गया ।
साथ् ही बच्चों को भी पोषण आहार का वितरण किया गया ।
श्रीमती साधना चौहान टी बी एच वी द्वारा अधिक से अधिक लोगो को निक्षय मित्र बनने के लिए अनुरोध किया गया। आभार श्री अजय बुंदेला एस टी एल एस द्वारा व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर श्री नीरज अवस्थी, श्री मुकेश पंडाग्रे बीपीएम सूरज मुजाल्दे , बीसीएम कमल रावल, एम टी एस श्री नवल सिंह जमरा, एलएचवी श्री रत्नप्रभा सिरसाग एवं समस्त तिरला स्टाफ की उपस्थिति रहा ।