दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत
लॉंग ड्राइव से लौट रहे थे तीनों दोस्त (राजेश पाराशर )
सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई हादसे में एक युवक घायल है जिसे इलाज हेतु निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे दमोह की ओर से लौट रही कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 2234 को एक कार शोरूम के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कार में सवार मकरोनिया निवासी पुष्पेंद्र राजपूत 30 वर्ष अभिनव तिवारी 30 वर्ष सूरज गोरखा 30 वर्ष की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य युवक भैंसा निवासी कुलदीप यादव 35 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं उसे मकरोनिया के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
अभिनव और कुलदीप ठेकेदारी का काम करते थे कार कुलदीप यादव की बताई जा रही है पुलिस ने बताया कि बहेरिया और कार शोरूम पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है कार को साइड से टक्कर मारी गई है। अभिनव और सूरज घर में इकलौते थे जबकि पुष्पेंद्र की डेढ़ माह पहले ही एक बच्ची हुई थी।