तिरला थाना प्रभारी द्वारा आम जनता को जागरूक किया गया
तिरला:- थाना प्रभारी महोदय ज्योती पटेल द्वारा तिरला में आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के लिए नया भारत नया विधान अभियान के तहत जागरूक किया गया। जिसमें लोगों को साइबर फ्रॉड किस तरह के लालच देकर ठगने की कोशिश करते हैं, उनके बारे में जानकारी बताते हुए इनसे सावधान रहने के लिए कहा गया। साइबर फ्रॉड हो जाने पर नजदीकी थाने एवं साइबर सेल में सूचना देने का आग्रह किया। साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल कर सूचना देने को कहा गया।
इन सुरक्षाओं के साथ नया भारत नया विधान अभियान के तहत महिलाओं के लिए नए कानूनों की जानकारी साझा की गई। जिससे आम नागरिकों को उनके अधिकारों की सूचना देते हुए कहा गया कि तिरला थाना सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है, कोई भी अपराध होता देखे तो थाने में सूचना जरूर करे।
तिरला से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट