बरोदिया कलाँ नगर परिषद बनने पर भूपेंद्र सिंह के अभिनंदन में उमड़ा जनसैलाब
नीलेश पटवा
बरोदियाकलां/अपने कस्बे के नगरपरिषद में तब्दील होने की खुशी में आज बरोदिया के बाशिंदों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के स्वागत में अपने हृदयों के दरवाजे खोल दिए। नगर परिषद कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करने आए अपने नेता के अभिनंदन में पूरे नगर व नगरपरिषद में शामिल ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत रैली निकाली। रैली के पश्चात अपने संबोधन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नवगठित नगर पंचायत को दो वर्ष के भीतर एक सर्वसुविधायुक्त विकसित नगर बनाने के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी।_
बरोदियाकलां स्थित शासकीय महाविद्यालय परिसर के मैदान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज आप सबने जिस आत्मीयता और उत्साह से स्वागत किया है, इस उत्साह को मैं हमेशा बनाये रहूंगा। बरोदिया में ऐसा स्वागत आज तक किसी का नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र का विकास हो, यह कोशिश हमेशा रहती है। आप सबने देखा है कि पिछले पांच सालों में खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बरोदियाकलां बड़ा कस्बा है, लेकिन पंचायत क्षेत्र होने से बरोदिया, रजवांस और आसपास के ग्रामों का समुचित विकास नहीं हो पाया। इसलिए बरोदियाकलां को नगर परिषद का दर्जा दिलाया। नगर परिषद् का दर्जा मिलना कोई आसान बात नहीं है। परन्तु आपके आशीर्वाद से जो भी प्रयास करता हूं, उसमें सफलता जरूर मिलती है। आज यहां, नगर परिषद् के कार्यालय का शुभारंभ भी हुआ है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद बन जाने के बाद बरोदियाकलां सहित इसमें शामिल ग्रामों के विकास कार्यों और समस्याएं हल करने में तेजी आएगी। ग्राम पंचायत में दो-तीन कर्मचारी होते थे। अब नगर परिषद् में लगभग डेढ़ सौ जनों का स्टाफ होगा।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद् का कार्यालय शुभारंभ करने के साथ ही परिषद् में फायर लारी, दस कचरा वाहन, तीस हाथ कचरा गाड़ी, सफाई के लिए दो ट्रेक्टर, दो ट्राली, जेसीबी मशीन, फागिंग मशीन, 20 हेण्डपंप, फर्नीचर, कम्प्यूटर इत्यादी क्रय करने राशियां स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र की तात्कालिक जरूरतें पूरी करने के लिए अलग से एक करोड़ रूप्ए स्वीकृत कर रहे हैं। यहां जो तालाब हैं, उनके विकास और सौंदर्यीकरण में जितनी भी राशि लगेगी, वह दी जाएगी।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्ट्री वेंडर, महिला स्व सहायता सहित परिषद् क्षेत्र में आने वाली अनेक योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के दो हजार हितग्राहियों को 50 करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने बरोदियाकलां में बस स्टेण्ड, शादीघर, खेल स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, जिम, शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति दिलाने की बात भी कही। मालथौन और बांदरी के नगर परिषद बन जाने के बाद वहां हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में बरोदियाकलां भी किसी बड़े शहर की तरह लगेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गरीबी का बहुत बड़ा कारण सिंचाई के लिए पानी की कमी है। कांग्रेस के 50 साल के शासन में सिंचाई की एक भी परियोजना मंजूर नहीं हुई। हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने और हर खेत में पानी पहुंचाने के साथ ही हर घर में नल टोंटी से पानी पहुचाने के लिए दो बड़ी परियोजनाएं मंजूर कराई हैं, जिनका काम भी शुरू हो चुका है। कोशिश है गिले साल तक खेतों में पानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि बरोदियाकलां में डाॅक्टर, अस्पताल और राष्ट्रीयकृत बैंक की व्यवस्था करने के प्रयास जारी हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब विकास होता है तो उसका लाभ सबको मिलता है। इसे नगर परिषद् बनने के बाद मालथौन और बांदरी में देखा जा सकता है। नागरिक अभिनंदन समारोह में परिषद से जुड़े ग्रामों के जनप्रतिनिधि सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता, नागरिकगण उपस्थित थे।
*नगर परिषद बनने का जश्न मनाया बरोदिया कलाँ क्षेत्र की जनता ने*
बरोदिया कलां के इतिहास में यह एक सपने के साकार होने का दिन था। अपने कस्बे को ग्राम पंचायत से नगर परिषद में बदलने के जश्न में पूरा बरोदिया कलाँ वंदनवारों से सजा था। आम और केले के पत्तों से सज्जित स्वागत द्वारों में मंगल कलश, रोरी, कुमकुम और पुष्पहार लिए अनगिनत परिवार और आमजन नगर परिषद की सौगात देने वाले अपने नेता मंत्री भूपेंद्र सिंह के लिए उमड़ पड़े। जगह-जगह लोगों ने श्रीफल देकर शाल उडाए और उन पर पुष्प वर्षा की। रह रह कर आतिषबाजी के शोर में नगर गूंज रहा था। दुलदुल घोड़ी, ढोल नगाड़े रमतूला आदि पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मंगल ध्वनि पर झूमते लोग, डीजे पर नृत्यरत युवा समूह ऐसा एतिहासिक दृश्य उपस्थित कर रहे थे जैसा कि नगर में पहले कभी नहीं देखा गया।
बरोदिया नगर वासी मंत्री भूपेंद्र सिंह के स्वागत जुलूस में हजारों की तादाद में शामिल हुए। घरों की छतें दर्शकों से भरी थीं। मंत्री भूपेंद्र सिंह लोगों के पुष्पहार हाथों में स्वीकारते और ज्यादातर बार स्वागतकर्ताओं को ही वापस पहना रहे थे। वे स्वयं इस एतिहासिक स्वागत से इतने अभिभूत थे कि अभिनंदन करने वालों का त्वरित अभिनंदन करते जा रहे थे। बड़ी संख्या में महिलाएं, बहिनें, छात्रछात्राएं, कन्याएं मंत्री भूपेंद्र सिंह के स्वागत में शामिल हुईं।
नगर के हर वर्ग के लोगों ने अपने स्वागत द्वार बनाए थे। रैली के दौरान दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय की भी आत्मीयता देखने योग्य थी। जिंदाबाद के गगनभेदी नारों का कोलाहल फोरलेन से स्कूल प्रांगण के सभास्थल तक कहीं नहीं थमा। रजवांस से ही स्वागतद्वारों पर जनसमूह प्रतीक्षारत थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह को रोक कर स्वागत का सिलसिला प्रेमपुरा, डबडेरा ,ढड़ली, चुरारी ग्रामों के फोरलेन स्थित प्रवेश मार्गों से होता हुआ बरोदिया नगर पहुंचकर अनुसूचित बस्ती से आरंभ हुआ। मुख्यमार्ग से मचकुंद्या कुआँ, धामौनी तिराहा, बसस्टेंड होता हुआ शासकीय विद्यालय के प्रांगण में विशाल सभा में तब्दील हो गया। इस भावविभोर कर लेने वाले अभिनंदन से अभिभूत मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभा में आए लोगों से उनकी मांगें सार्वजनिक रूप से भी पूछीं और तत्काल मांगों को स्वीकृत और निराकृत कर दिया।