समनापुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
हिमाचल आठिया
विकासखंड सागर के ग्राम समनापुर में नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा पंडित अरविंद भूषण झागरी वालों के श्रीमुख से रसपान करवाया जा रहा है। साथ ही कथा के छटवे दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्ण श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। उपस्थित समस्त भक्त श्रध्दालुओं ने आयोजित श्री राम कथा का रसपान हेतु समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों से विशेष आग्रह किया है कि श्री राम कथा के छटवे दिवस पूर्ण होने जा रहें हैं एवं आगामी तीन दिवस कथा का रसपान अरविंद भूषण महराज द्वारा करवाया जा रहा जिसका कथा रूपी रसपान श्रवणकर धर्म लाभ अर्जित करके आयोजक कर्ता सहित ग्रामवासियों को साधुवाद प्रदान करें। यहां पर 20 बरसों से हर वर्ष श्री राम कथा का आयोजन किया जाता है , जिसमे आसपास के गांव के श्रोता कथा का रसपान करने आते है एवं धर्म लाभ अर्जित करते हैं।