डोहेला किला मैदान से आरंभ हुई भव्य कलशयात्रा
श्रीमती सरोज सिंह ने डोहेला कुंड पर कलश पूजन किया
मुकेश कौशिक
खुरई। खुरई में परमपूज्य संत श्री कमल किशोर नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा के आरंभ हेतु कथा आयोजन के मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह ने किला मैदान स्थित डोहेला कुंड पर पावन कलश भर कर कलश पूजन किया। श्रीमती सिंह ने किला मैदान पर एकत्रित हजारों महिला श्रद्धालुओं को संबोधित कर कलश यात्रा का आरंभ किला मैदान से कथा स्थल भैरव बाबा मंदिर गुलाबराम बगीचा की ओर प्रस्थान किया।
श्रीमती सरोज सिंह जी ने कलशयात्रा के लिए पीतवस्त्रों में एकत्रित हुई हजारों महिला श्रद्धालुओं से कहा कि पूज्य संत श्री नागर जी के श्रीमुख से कथा वाणी का श्रवण कर पुण्य अर्जित करें। यह आयोजन खुरई क्षेत्र की सुख, सृमृद्धि और सनातन संस्कृति की प्रभावना के लिए किया गया है। श्रीमती सिंह ने सभी से आग्रह किया कि पूरे नगर व क्षेत्र के गांव गांव से हमारी बहिनें कलशयात्रा में भाग ले रही हैं। सातों दिवस सभी की सपरिवार उपस्थित कथा में बनी रहे।
कलश यात्रा डोहेला किला मैदान से श्रीमती सरोज सिंह के नेतृत्व में आरंभ होकर कथा स्थल की ओर रवाना हुई।