बरोदिया कलां में 65 लाख का जैविक खाद जप्त,पुलिस और खाद्य विभाग की सयुंक्त कार्यवाही
बरोदिया कलां। मालथौन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बरोदिया कलां में नेशनल हाईवे किनारे संचालित गोदाम से अवैध भंडारित करीब 65 लाख का अवैध जैविक उर्वरक, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने सयुंक्त कार्यवाही के दौरान जप्त किया है।
पुलिस चौकी बरोदिया कलां से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरोदिया कलां में नेशनल हाइवे किनारे संचालित ग्रो फास्ट डायमंड प्रा.लि. की गोदाम से 954 बैग ग्रेन्यूल्स जैविक उर्वरक ,वाटल पैकिट ,लिक्युट फर्टिलाइजर, पाउडर फर्टिलाइजर एवं स्प्रे फर्टिलाइजर जप्त किया है।भारी मात्रा में जप्त उर्वरक की कीमत करीब 65 लाख बताई गई है।बरोदिया कलां में करीब दो वर्षों से यह उर्वरक की गोदाम संचालित थी ,इस कंपनी द्वारा किसानों एवं दुकानदारों को उर्वरक बेचा जाता था । छापामार कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग एवं पुलिस टीम को कंपनी के कर्मचारी द्वारा कोई भी उर्वरक से संबंधित लायसेंस, मानक अमानक ,अथवा किसी भी प्रकार के दस्तावेज नही दिए गए।
खाद्य विभाग सागर को शिकायत मिली थी कि बरोदिया कलां में नेशनल हाइवे किनारे संचालित ग्रो फास्ट डायमंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जैविक उर्वरक का भारी मात्रा में अवैध भंडारण है।
कृषि विभाग ने जिला से टीम गठित कर कीटनाशक उर्वक निरीक्षक अरविंद गुप्ता के दल ने एवं बरोदिया कलां पुलिस चौकी प्रभारी बखत सिंह ठाकुर की पुलिस टीम ने 9 जनवरी के दोपहर में उक्त कंपनी की गोदाम में संयुक्त छापामारी की जिसमें भारी मात्रा में अवैध उर्वरक का भंडारण पाया गया।कीटनाशक उर्वरक निरीक्षक अरविंद गुप्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रो फास्ट डायमंड प्राइवेट लिमिटेड के संचालक धर्मेंद कुमार पांडेय निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश एवं कर्मचारी संतोष कुमार विश्वकर्मा निवासी भरछा थाना खिमलासा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 8/21 उर्वरक नियंत्रण अधिनियम की धारा 7 एवं आवश्यक वस्तु आपूर्ति अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही कर अवैध भंडारण उर्वरक सहित गोदाम को सील किया गया है।जानकारी मिली है कि ग्रो फास्ट डायमंड प्रा.लि. की एक शाखा मकरोनिया सागर में भी संचालित है जहां अवैध भंडारण को लेकर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्यवाही की है।