मालथौन के पास कंकद्दर बना मौत का वाटरफॉल ,बीना के 22 बर्षीय लड़के की मौत
■24 घण्टे बाद गौताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया
■ उत्तर प्रदेश की सीमा में आता है वाटरफॉल लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं
(मनीष पटवा)
मालथौन। मालथौन से 7 किलोमीटर दूर यूपी थाना सीमा अंतर्गत कंकद्दर वाटरफॉल मौत का वाटरफॉल बन गया है रविवार को मित्र दिवस पर मित्रो के साथ कनकद्दर वाटरफॉल घूमने आया यहा चार मित्रो का एक साथी दुनिया छोड़कर चला गया।
बीना के चार दौस्त मोटरसाइकिल से मालथौन के समीप कनकद्दर वाटरफॉल पहुचा था जहां 22 बर्षीय युवा की वाटरफॉल में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का शव चट्टान में फसा हुआ था।
मौके पर पहुची यूपी पुलिस ने गौताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद जलप्रपात के अंदर से चौबीस घण्टे के बाद शव को बाहर निकाला है।
मृतक के वृद्ध माता पिता भी घटना स्थल पर पहुँच गए है बताया गया है कि मृतक बीना की एक दुकान पर मजदूरी करता था।
लड़के के शव को देखकर लड़के के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। सोमवार की सुबह लड़के के माता पिता को लड़के की गुम होने सूचना मिलने के बाद कंकद्दर वाटरफॉल पहुचे थे यहां मृतक पुत्र का शव देखकर फफक रोने लगे। जिसका जवान 22 साल बेटा चला गया जो बीते दिन घर से दुकान पर जाने की बोल कर निकला था लेकिन तीन दौस्तो के साथ कनकद्दर वाटरफॉल घूमने बिना बताए चला गया था।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बीना से चार दौस्त के साथ मालथौन के पास कनकद्दर जलप्रपात घूमने आया था।दोस्तों के साथ जलप्रपात के नीचे पहुचकर नहाने लगे और अन्य सैलानी वहां मौजूद थे झरने के नीचे नहा रहे थे नहाकर दो साथी ऊपर आ गए जब उनका साथी ऊपर नहीं दिखा तो उन्होंने उसे नीचे जाकर खूब तलाशा लेकिन नहीं मिला तो यूपी पुलिस को सूचना दी सूचना पर रविवार शाम को पुलिस पहुची उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला फिर अगले दिन सुबह पुलिस पहुची गौतो खोरो की मदद शव को तलाशने में जुट गई पानी ज्यादा होने की वजह से बड़ी कठनाई हुई बड़ी कोशिशों के बाद शव को निकाला गया।
जानकारी के अनुसार बीना के इटावा निवासी गनेश कोरी ने बताया कि लड़का आकाश कोरी रविवार की सुबह 9 बजे घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था मुझे आज सुबह पता चला कि लड़का मालथौन के पास कंकद्दर घूमने दौस्तो के साथ गया था वहा गुम हो गया हैं। मौके पर मौजूद
दौस्तो ने मीडिया को बताया कि हम लोग जलप्रपात के अंदर नहा रहे थे एक साथी ऊपर बैठा था हम लोग नहाकर ऊपर आ गए जब आकाश नहीं आया तो हम लोगो ने उसकी खोज बीन की जब पता नहीं चला वहां मौजूद लोगों को बताया उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
उल्लेखनीय है पिछले बर्ष इन्ही दिनों मड़ावरा का एक जैन युवक की गिरने से मौत हो गई वह पानी अंदर एक चट्टान की खोल में फस गया था बड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद हुआ था। इस घटना के बाद से कोई सुरक्षा के इंतजाम यूपी प्रशासन द्वारा नहीं किए गये। घटना पर यूपी प्रशासन के अधिकारी ने यहां सुरक्षा व्यवस्था के इतंजाम करने की बात कही थी लेकिन कोई इतंजाम नहीं किए गए हैं रोजाना सैकड़ो की संख्या में सैलानी खतरों के बीच पहुच रहे हैं। वहां पहुचकर कुछ युवा सैलानी स्टंट बाजी करने से भी नहीं चूकते हैं। आखिर हो रही इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन ?