श्रीदेव जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट सागर के पुनः अध्यक्ष बने मुकेश गुप्ता
सागर / रविवार 06 अगस्त को रात्रि 8:30 बजे श्रीदेव जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट इतवारा बाजार की बैठक मंदिर परिसर के ऊपर स्थित हाल में संपन्न हुई। कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में श्री अनिल कुमार गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रहे श्री मुकेश गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया।अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुप्ता के द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर घोषणा का स्वागत किया तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गुप्ता को तिलक लगाकर व माला पहनाकर बधाई दी।
इस अवसर पर सर्वश्री रमेश कुमार गुप्ता , कृष्ण कुमार गुप्ता (पप्पू) , राम कुमार गुप्ता , अनिल कुमार गुप्ता , नरेश कुमार गुप्ता , अनिल गुप्ता मोहननगर , सुनील कुमार गुप्ता , संजय गुप्ता , राजू गुप्ता , आनंद कुमार गुप्ता , रत्नेश गुप्ता , गौरी शंकर गुप्ता , राजेश कुमार गुप्ता (राजू) , स्वरूप गुप्ता , दीपक गुप्ता , मुकेश गुप्ता , हरगोविंद गुप्ता आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।