मंत्री ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में पत्रकार इलेवन ने नगर परिषद बांदरी को धोया
बांदरी/ आनंद रजक
बांदरी में मंत्री ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य उदघाटन किया गया, उदघाटन मंत्री प्रतिनिधि लखन सिह ठाकुर ने फीता काटकर किया। उदघाटन के पूर्व में पिछले दिनों हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए विपिन राउत सहित सभी को श्रद्धाजली दी गई। मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि क्षेत्र में विकास के साथ साथ खेल कूद होने से युवाओ को एक नई ऊर्जा मिलती है, हालांकि क्रकेट के इस महाकुभ में युवाओ से लेकर बड़े बूढ़े सभी इसका आनंद उठाते है। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि बांदरी नगर के लिए जे.सी.बी. एवं मोबाईल टायलेट प्रदान की। टूर्नामेंट का पहला मैच नगर परिषद बांदरी एवं पत्रकार इलेवन बांदरी के बीच खेला गया। मेच का टास लखन सिंह ने फेका, जो कि पत्रकार एलेबन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फेसला लिया पत्रकार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारह ओवर मे बयासी रन ही बना पाए, जिसमें आंनद रजक, सुरेन्द्र जैन, शुभम जैन, धमेन्द्र रैकवार, सुरेश रेकबार्, नमन जैन, सोनू, भरत साहु, सचिन साहु, शहजाद खान, सौरभ जैन ने योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार से भरी नगर परिषद की टीम को बयासी रन का आसान लक्ष्य पत्रकार इलेवन की बालिंग के सामने और कप्तान आनद रजक की चतुराई भरी कप्तानी के सामने लक्ष्य दूर होता गया और दस रनो से हार का सामना करना पड़ा। नगर परिषद बांदरी से सीएमओ राजेष मेहदेले, उपयंत्री अभिषेक कन्नोजिया, शिवेन्द्र सिंह, नीतेष श्रीवास्तव, राजेष आठिया, संजय रैकवार, की पारी भी काम नही आयी। हालांकि जीत मे कप्तान आनंद रजक एवं कोच मुकेश राय, दिबाकर बर्मा, सट्टु जेन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।