रोमांचक मुकाबले में बरोदिया ने जीता मैच
मालथौन। मंत्री ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन बारह टीमों ने हिस्सा लिया ,छः टीमो ने जीतकर अगले दौर में जगह निश्चित कर ली हैं ।
इन सभी मैचों में अतिथियों द्वारा मैदान में परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया । मैच में मैंन आफ द मैच रहे खिलाड़ियों को शील्ड से सम्मानित किया गया।
सोमवार को पहला मैच मालथौन शिवम अहिरवार ब्लेक स्टार और मालथौन सीताराम साहू महाकाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें मालथौन महाकाल 7 विकेट से जीता।दूसरा मैच बरोदिया कला धीरेंद्र लोधी स्टार क्रिकेट क्लब बनाम नोठा के बीच खेला गया जिसमें मैच बरोदिया ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीता ।तीसरा मैच मंगुश बनाम मड़खेरा के बीच खेला गया जिसमें मंगुश ने 11 रन से जीता। चौथा मैच डबूसा बनाम पलेथनी के बीच खेला गया पलेथनी ने 9 विकेट से मैच जीता । पांचवा मैच रिछा बनाम लोगर के बीच खेला गया जिसमे लोगर 9 विकेट से जीता। छटवां मैच गुसाईं बरोदिया बनाम सेमरा लोधी के बीच खेला गया जिसमें सेमरा ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह तय कर ली। मालथौन में टूर्नामेंट में लगभग 150 टीमो ने हिस्सा लिया है।
मालथौन के एमसीसी खेल मैदान में आयोजित मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में गांव गांव से आई टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रही जिसका लुत्फ उठाने क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में एमसीसी खेल मैदान में पहुँच रहे है।