सागर में जोश खरोश से निकली भुट्टो बाबा की सवारी
सागर-नवासाए रसूल हज़रत इमाम हुसैन रजि. ने अपने नाना के दीन को बचाने, हक व सदाकत के लिए अपनी और अपने 72 साथियों के साथ करबला के मैदान में पेश की गई बेमिशाल कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम शरीफ के त्यौहार पर मोहर्रम की 9 तारीख को भुट्टो बाबा की सवारी जोश खरोश के साथ समिति अध्यक्ष फिरदोस कुरैशी के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। सवारी की सरपरस्ती साबिर हुसैन पम्मा कुरेशी, कय्यूम मिस्त्री, हाजी याकूब, पूर्व पार्षद मुबीन मकरानी, अतुल नेमा, रमेश कुमार बौद्ध, चांद चाचा, इजहार मकरानी, जुल्फिकार चौधरी, शफीक भाई, मुबीन मकरानी, कलीम भाई आदि ने की।
अध्यक्ष फिरदोस कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत इब्राहीम बाबा सात भाई मोतीताल गढ़पेड़ा पहाड़ी के पीछे स्थित हैं जहां से भुट्टो बाबा की सवारी विगत 68 साल से लगातार हिन्दु मुस्लिम एकता की प्रतीक के रूप में परम्परागत तरीके से शहर में उठती चली आ रही है। जो कि इस वर्ष भी दिनांक 28 जुलाई को रात्रि 11 बजे 12 मुहाल से झासी स्टेण्ड, कऊलापुल, भगवानगंज, राधा तिराहा, नमक मण्डी, परकोटा, प्राइवेट बस स्टेण्ड, दादा दरबार मंदिर के बाजू वाली गली, गोपालगंज, लाल स्कूल तक गश्त किया और वहां से वापिस झंडा चौक, तला स्टेण्ड, तीन बत्ती, जामा मस्जिद, अप्सरा टाकीज, स्टेशन रोड, कछियाना, कॅन्ट थाने की गली से चार मुहाल, आठ मुहाल, दस महाल, बारह मुहाल से होती हुई गुजरी जहां हिंदू- मुसलमान सभी वर्गों के लोगों ने बाबा से जहां मन्नतें मांगी वहीं नाल चढ़ाए और पुष्प वर्षा कर सवारी का स्वागत किया ।
वही 29 जुलाई को मोहर्रम की 10 तारीख शाम 7 बजे से भी सवारी उठाई गई जो 12 मोहाल चौराहे से शास्त्री चौक, कऊला पुल, भगवान गंज, राधा तिराहा कटरा मस्जिद, तीन बत्ती की घटिया, परकोटा, तला स्टैंड से तिली रोड, शहनाई गार्डन के सामने कर्बला पर पहुंचकर ठंडी हुई।
सवारी के इंतजाम में समिति अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी, अभिषेक पाठक, अतुल नेमा,रहीस भाई, कय्युम भाईजान,
पूर्व पार्षद मुबीन मकरानी, इजहार भाईजान, याकूब हाजी,
सरबर जीलानी मकरानी,शमीम केजीएन,सरबर हाजी , इमरान मकरानी,
नासिर मकरानी,छोटू मकरानी,हसन मकरानी
आविंद मकरानी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समिति अध्यक्ष फिरदोस कुरैशी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों नगर के गणमान्य नागरिकों हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।