सागर/राजेश पाराशर
जिले वासियों की लगातार जागरूकता, जन-प्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण कवच वैक्सीन के दोनों डोज को शत-प्रतिषत करने में मात्र 21 प्रतिषत की और दरकार है। इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र में प्रथम डोज के शत-प्रतिषत मात्र एक कदम दूर है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य की निरंतर की जा रही समीक्षा के चलते जिले में 18 लाख 52 हजार 77 व्यक्तियों का वैक्सीनेषन किया जाना था। जिसकी तुलना में 16 लाख 9 हजार 644 व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 12 लाख 77 हजार 101 व्यक्तियों को वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।
कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि प्रथम डोज से वंचित 2 लाख 42 हजार 433 एवं द्वितीय डोज से वंचित 3 लाख 32 हजार 543 व्यक्ति अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए वैक्सीनेषन कराकर जिले को शत-प्रतिषत वैक्सीनेट जिला बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।
उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार एवं निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के लगातार किए जा रहे प्रयास से सागर नगर निगम क्षेत्र में निगम क्षेत्र के रहवासियों ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए 2 लाख 41 हजार 900 व्यक्तियों में से 2 लाख 38 हजार 411 व्यक्तियों ने प्रथम डोज लगवाकर 99 प्रतिषत वैक्सीनेषन किया। इसी प्रकार द्वितीय डोज में 1 लाख 88 हजार 240 व्यक्तियों ने वैक्सीनेषन कराकर कुल 78 प्रतिषत वैक्सीनेषन हुआ।