संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त भूवैज्ञानिक परीक्षा में पूरे देश में 65वा स्थान प्राप्त किया
देवरी ।
(त्रिवेन्द्र जाट) तहसील देवरी के झुनकु वार्ड में रहने वाली पूर्वा पांडे ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में प्रथम प्रयास में पूरे देश में भूवैज्ञानिक परीक्षा मैं 65 वा स्थान प्राप्त किया। जिसको लेकर देवरी नगर ही नहीं सागर जिले में अभी हर्ष का माहौल है। प्रदेश का नाम रोशन करने वाली पूर्वा पांडे एक सामान्य परिवार की है। पूर्वा पांडे के पिता श्याम सुंदर पांडे गोपालपुरा के शासकीय स्कूल में शिक्षक है मां ग्रहणी हैं और दादा जी गुरु बाबा पांडे ग्राम जैतपुर कछिया में ज्योतिषी हैं। पूर्वा पांडे के मामा जी देवरी में ही रहते हैं दादा एवं नाना के साथ हमेशा अच्छी शिक्षा लेने वाली पूर्वा पांडे ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। नाना रामदीन रिछारिया एवं भूपनारायण रिछारिया कहा कि संघ लोक सेवा की परीक्षा में सफलता मिलने पर उन्हें बहुत खुशी हुई और लगा कि उनका भी नाम रोशन हो गया है। पूर्वा पांडे ने देवरी में रहकर 12वीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल से की उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के द्वारा उन्हें बताया जाता था कि पढ़ाई रटकर नहीं समझ कर की जाती है।जिसको लेकर वह सदैव पढ़ाई समझ कर करती थी।सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद पूर्वा पांडे ने डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भूगर्भ शास्त्र के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया और फर्स्ट रैंक के साथ उन्हें एडमिशन मिला उसके बाद से ही उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी। ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से सेल्फ स्टडी करते हुए आज संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर पूरे भारत में 65 वी रैंक प्राप्त की। सफलता मिलने पर विधायक हर्ष यादव ने पहुंचकर पूर्वा पांडे को सम्मानित किया और कहा कि पूर्वा पांडे ने पूरे प्रदेश में देवरी का नाम रोशन किया है नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन ने भी पूर्वा पांडे को सम्मानित किया इस अवसर पर पार्षद त्रिवेंद्र जाटव पूर्व पार्षद अनंतराम रजक एवं पत्रकार भी उपस्थित रहे। इस संबंध में पूर्वा पांडेय का कहना है कि मेरा यही कहना है कि सतत प्रयास करते रहना चाहिए। जब भी मैं हताश होती तो मेरी बहन मुझे समझाती कि तुम यह एग्जाम निकाल लोगी मैं बोलती कि इतनी बड़ी परीक्षा कैसे निकलेगी लेकिन लगातार प्रयास में ही मुझे सफलता दिलाई और प्रथम प्रयास में ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल रही।