मालथौन।
मालथौन के अण्डेला नर्सरी एवं धौरई के जंगलों में शिकारी कुत्तों का झुंड गायों एवं अन्य मवेशियों को घायल कर रहा है जिससे अनेक गायों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
मालथौन तहसील के ग्राम अण्डेला वन रोपड़ी के पास एवं धौरई गांव के जंगलों में गाय एवं अन्य मवेशी चरने के लिए जाते है
लेकिन यहां एक शिकारी कुत्तों का झुंड है जो गायों को देखकर ही उन पर हमला बोल देता है
कुत्तों के हमले से घायल अनेक गायों की मौतें भी हो चुकी है
ग्रामवासियों ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन अभी तक प्रशासन ने गायों को बचाने कोई प्रयास नही किये है
शिकारी कुत्ते लगभग हर दिन गायों को घायल कर रहे है।
मालथौन से सुरेन्द्र जैन की रिपोर्ट