अतिथि शिक्षकों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह का रोका काफिला, ज्ञापन सौंपा
(मनीष पटवा)
मालथौन। मालथौन में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का हाइवे पर काफिला रोककर अतिथि शिक्षकों द्वारा प्रमुख मांगो को लेकर मांग पत्र सौपा।उन्होंने अतिथि शिक्षकों की मांग पर सरकार के समक्ष मांग रखने की बात कही।
अतिथियों ने मीडिया से चर्चा करते कहा कि विधानसभा क्षेत्र में एक हजार के लगभग अतिथि शिक्षक है। हमारी प्रमुख सरकार से मांग है कि हमे नियमितीकरण किया जाए , जो मानदेय बढ़ाया जाए । मंत्री सिंह को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया हम अतिथि शिक्षक विगत 14-15 वर्षा से मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग से अल्प मानदेय 5.7.9 हजार से सेवा देते रहे है। और बेहतर परीक्षा परिणाम दे रहे है। हमने मध्यप्रदेश के हजारों बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया है किन्तु हमारा भविष्य आज भी अंधकार में है।
अतिथि शिक्षक रूपी पौधा आपकी ही सरकार द्वारा रोपित किया गया है। लेकिन आज तक यह पौधा आपके पोषण से वंचित रहा है इसलिये महोदय हमारा पद स्थायित्व एवं अन्य समस्याओं का निराकरण आपके ही द्वारा संभव है रोजगार सहायकों की महापंचायत की तरह अतिथि शिक्षकों की भी महापंचायत बुलाई जायें ताकि हम लोग 14 वर्षों से जो पद स्थायित्व की आस लगायें बैठे है वह पूर्ण हो सके। सरकार से निवेदन करते है कि हम अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करे।