मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी के आगासिर्स को दी हाईस्कूल की सौगात
मुकेश राय-
बांदरी/
बांदरी के ग्राम आगासिर्स में षासकीय हाईस्कूल स्वीकृत होने पर मंगलवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह का नगर के लोगो ने गाजे बाजे व फूलों की बरसात कर स्वागत किया इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह को जब यह पता चला कि गांव की कई छात्र-छात्राएं हाईस्कूल के अभाव में आगे की पढ़ाई से वंचित हो जाती हैं, तो उन्होंने तभी गांव में स्कूल खुलवाने का निष्चय किया था और आज यहां पर हाईस्कूल की सौगात आ गई। हाईस्कूल खुलने से आगासिर्स की छात्र-छात्राओं का भविश्य उज्जवल होगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा आगार्सिस को दी गई यह बहुत बड़ी सौगात है। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि गांव षिक्षा के रास्ते आगे बढ़े इसके लिए जरूरी है कि गांव के बच्चे आगे की पढ़ाई से वंचित न हों। इसी से मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में काॅलेज भी स्थापित कराया है। आने वाले दिनों में बांदरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सीएम राइज स्कूल में पढ़ने का भी सौभाग्य मिलेगा। कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि ने ग्राम परासरी की सेफाली यादव को उनके पिता की आॅकस्मिक मृत्यु होने पर संबल कार्ड नहीं होने के बाद भी 20 हजार रूपए की नगद आर्थिक सहायता प्रदान की। समारोह में सीएमओ राजेष मेहतेले समेत गणमान्य नागरिक, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद रहीं।