सागर के सरकारी दफ्तर में ए.सी की ठंडक लेने पहुँचा भारी भरकम सांप
सागर। राजेश पाराशर,
मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे सिविल लाइन के पास स्थित नगरीय प्रशासन विभाग के ऑफिस में लगे एसी के आउटडोर में करीब 6 फुट का घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप घुस गया। जिसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्नेक कैचर अकील बाबा को दी। सूचना मिलते ही अकील बाबा मौके पर पहुंचे और अपने पुत्र असद की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने घोड़ा पछाड़ प्रजाति के सांप को पकड़ कर अपने बस में कर लिया। सर्व विशेषज्ञ अकील बाबा ने बताया कि गर्मी का मौसम चल रहा है इसलिए सांप ठंडी जगह तलाशते हैं इसके पूर्व भी उन्होंने सागर श्री हॉस्पिटल के एसी आउटडोर में भी एक सांप पकड़ा था जब उनसे पूछा गया कि आखरी एसी के आउटडोर में सांप कैसे पहुंच गया है तो उनका कहना था कि यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप किसी भी सहारे के माध्यम से एक से दो मंजिल ऊपर तक पहुंच सकता है।