किसान संघ की मांग पर आरबीसी धारा 6-4 के अंतर्गत किया जाएगा सर्वे-एसडीएम
तिरला धार म.प्र.-
(बगदीराम चौहान)
ग्राम तिरला में एसडीएम रोशनी पाटीदार, ने तहसीलदार, कृषि विस्तार अधिकारी तिरला, एवं ग्राम सेवक अनिता परमार के साथ क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन फसल का मुआयना किया।
जिसमें क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि के बाद बीमा कम्पनी 72 घन्टे के अंदर जिन्होंने क्लेंम किया केवल उनका ही मौके पर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
जिसमें कई किसान ऐसे है जो जानकारी के अभाव में 72 घन्टे के अंदर नही कर पाये जिस कारण भारतीय किसान संघ तिरला ने मांग की थी किसानों का सर्वे आरबीसी की धारा 6-4 में कर किसानों को मुआवजा दिया जाए।
ऐसे में एसडीएम रोशनी पाटीदार ने मौके पर किसानों को आश्वासन दिया कि नुकसानी का सर्वे धारा 6-4 में ही किया जाएगा व खेतो में सर्वे करने के लिए तहसीलदार, ग्रामसेवक, एवं ग्राम पंचायत सचिव की टीम गठित कर निर्देश दिए कि क्षेत्र में हुई फसल नुकसानी का तुरन्त ही सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसानों को समय पर मुआवजा उपलब्ध हो सके।
वही भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि नुकसानी के सर्वे की एक प्रतिलिपि किसानों को भी उपलब्ध करवाई जाए।