राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र तिरला की समस्त प्राथमिक शालाओं में दिनांक 14 सितंबर 2023 को एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया
तिरला धार म.प्र.-बगदीराम चौहान
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र तिरला की समस्त प्राथमिक शालाओं में दिनांक 14 सितंबर 2023 को एफ एल एन मेले का आयोजन किया गयाl एकीकृत हाई स्कूल बोधवाड़ा में मेले का शुभारंभ बीआरसी मुकेश सक्सेना द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवम माल्यार्पण कर शुरू किया गया l बोधवाड़ा के समस्त शिक्षकों एवं जन शिक्षक में इस मेले के प्रति उत्साह देखा गया l इस मेले के आयोजन में कक्षा एक एवं दो में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मेले की विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता की l इस मेले में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था l मेले का उद्देश्य छात्रों का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका मूल्यांकन करना था l जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त बीएससी एवं जन शिक्षको विभिन्न शालाओं के मेलों का अवलोकन किया गया l
धार जिले नवागत डी पी सी श्री केशव जी वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा भी मेले का निरीक्षण किया गया l
मेले के सफल आयोजन पर बीआरसी मुकेश सक्सेना ने ब्लॉक के समस्त शिक्षको , बीएसी जन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तथा उनके पालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी l